देवा में भव्य बाल मेला विज्ञान-क्राफ्ट-कला प्रदर्शनी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संग मना चाचा नेहरू का जन्मदिन

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर उसरू-अमौना अयोध्या स्थित देवा पब्लिक स्कूल व देवा इंटर कॉलेज में विज्ञान-क्राफ्ट-कला प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेले का आयोजन कर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों- अध्यक्ष जिला सहकारी गन्ना समिति मसौधा संतोष सिंह, ब्लाक प्रमुख मसौधा अभिषेक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल विश्वेशनाथ मिश्रा (सुडडू), जिला पंचायत सदस्य अयोध्या चंद्रभान सिंह, समाजसेवी महेश नारायण पांडे का देवा ग्रुप ऑफ स्कूल एंड कॉलेज के संस्थापक सहदेव उपाध्याय तथा विद्यालय प्रधानाचार्या नमिता मिश्रा नें अतिथियों का स्वागत किया। स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने सेल्यूट कर अतिथियों को उनके स्थान तक पहुंचाया। प्रधानाचार्या नें सभी अतिथियों का स्वागत किया व स्पेशल इंचार्ज छात्रों ने बैच लगाकर उन्हें सम्मानित किया। सभी अतिथियों, विद्यालय प्रबंधक, उप प्रबंधक, प्रधानाचार्या व कोऑर्डिनेटर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्री गणेश करते हुए बच्चों ने सरस्वती वंदना की, अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया। विद्यालय परिसर में फीता काटकर बाल मेला व प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। अतिथियों नें आनंदपूर्वक सभी स्टॉल के विभिन्न पकवानों का स्वाद चखा व ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। क्राफ्ट व कला प्रदर्शनी में बेस्ट आउट ऑफ वेस्टके अन्तर्गत वॉल हैंगिंग, पूजा की थाली, छात्र हर्ष द्वारा बनाए गए स्केच, विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां व थर्माकोल का बना भगवान राम का मंदिर विशेष रूप से सराहा गया। विभिन्न विषयों के मॉडल नें सबका ध्यान आकर्षित किया। सभी मॉडल अत्यंत सराहनीय रहे। मॉडल कोंण के मापन, वॉक ऑब्जर्वर, लाइ- फाई, वॉटर डिस्टिलेशन, यातायात एवं संचार, वित्तीय संस्थान, एकता गुप्ता ,वैष्णवी, सेंट्रल नर्वस सिस्टम, अर्थक्वेक अलार्म, औद्योगिक प्रदूषण, एंब्रियो जेनेसिस, रिफ्लेक्स एक्शन, न्यूटन क्रैडल, गैस एवेलिंग रिएक्शन, लावा लैम्प, सस्टेनेबल बल्ब डेवलपमेंट आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। मॉडल पर उपस्थित बच्चों द्वारा दी गई जानकारी से सभी अतिथि अत्यधिक प्रभावित हुए। फूड स्टॉल पर भी सभी ने खूब मस्ती की व खेलों का भरपूर आनंद उठाया। सभी नें खाने-पीने के सभी स्टाल में मोमो, चाऊमीन, टिकिया, स्प्रिंग रोल, पानीपूरी, पेस्ट्री, समोसा आदि का खूब पसंद किए गए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला नें बाल मेले में अनोखी छटा बिखेरी। एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का ध्यान बअपनी ओर आकर्षित किया। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अतिथियों ने अपने संबोधन में सभी के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि देवा इंटर कॉलेज रचनात्मकता में सदैव अग्रणी रहने वाला विद्यालय है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को विभिन्न प्रकार के अनुभव प्रदान करते हैं। यह सभी कार्यकलाप शैक्षिक कार्यों की तरह ही नियमित अंतराल पर आवश्यक रूप से कराए जाने चाहिए। शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित व संचालित इस बाल मेले, क्राफ्ट कला व अकादमिक प्रदर्शनी से हम अत्यधिक प्रभावित हैं। भविष्य में इस तरह के विभिन्न रचनात्मक आयोजन बच्चों द्वारा हों तथा विद्यालय की कीर्ति दूर-दूर तक फैले, यही कामना करता हूं। कार्यक्रम के समापन में देवा ग्रुप का स्कूल एंड कॉलेज के संस्थापक सहदेव उपाध्याय नें सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं व देवा परिवार के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस बालमेले के सभी प्रकार के कार्यक्रमों से अत्यधिक भाव विभोर हूं। सबने अपने कार्यो को उत्कृष्ट ढंग से प्रदर्शित किया है। सभी को मेरी मंगल कामनाएं हैं। आप सभी ने अपना अमूल्य समय देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया है। इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। विद्यालय इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहेगा जो बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास करते हैं। इस आयोजन में देवा परिवार के सभी शिक्षकों, कार्यालय कर्मचारियों, छात्र संसद समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर सहयोगी शिक्षण संस्थान रेवतीगंज स्थित देवास पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमन उपाध्याय, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अतिथियों, बड़ी संख्या में अभिभावकों, पुरातन छात्र छात्राओं सहित भारी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

द्वारा
प्रधानाचार्या
देवा इंटर कॉलेज
उसरू-अमौना, अयोध्या